नगर पालिका ने कलमकारों के सम्मान में किया यह प्रस्ताव पास<br />#nagarpalika ne #Patrakaro ke liye #prastav kiya pass <br />महोबा में संयुक्त मीडिया क्लब की बहुप्रतीक्षित मांग को डीएम के आश्वासन के बाद पूरा करते हुए नगर पालिका चेयरमैन सभासदों ने पालिका बोर्ड की बैठक में पत्रकार तिराहे की सहमति जाहिर कर दी है। नगर पालिका परिषद महोबा के द्वारा पत्रकारों के हित में दिए गए पहले बड़े उचित कदम से जिले के सभी कलम कारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। डीएम चेयरमैन और सभासदों ने आने वाले समय में शीघ्र ही पत्रकार भवन निर्माण कराए जाने का भरोसा दिया है। जिला प्रशासन और नगर पालिका की इस मुहिम का सभी पत्रकार बंधुओं ने हृदय से आभार जताया है।