Surprise Me!

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर छलका शहीद के परिजनों का दर्द

2021-02-14 7 Dailymotion

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर छलका शहीद के परिजनों का दर्द<br />#Pulvama sahid ke #parijano ka chhalka dard <br />आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है जिले के बहादुरपुर गावँ के अवधेश यादव भी इस आतंकी हमले में शहीद हुए थे । हालांकि इस दौरान सरकार द्वारा अनुमन्य कुछ वादे तो जरूर पूरे हुए । लेकिन अभी भी बहुत से वादे पूरे नही हुए । शहीद के परिजन अभी भी उन वादों की आस लगाए हुए है ।14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के अवधेश यादव उर्फ दीपू भी शहीद हो गए थे ।बहादुरपुर गावँ के हरिकेश यादव के चार बेटे बेटियों में अवधेश सबसे बड़े थे। वर्ष 2006 में वह सीआरपीएफ की 45वी बटालियन में भर्ती हुए थे। परिवार में पिता के अलावा माँ मालती देवी है। जो कैंसर से पीड़ित है।

Buy Now on CodeCanyon