भू-माफियाओं पर पुलिस प्रशासन की बड़ी करवाई<br />#bhumafiyao par #police prasasan ki #Badi karwai <br />200 वर्ष पुरानी आबादी की जमीन को जेसीबी लगाकर पुलिस के सामने दबंगो ने जबरन तोड़ा। जेसीबी लगाकर सात फिट की बाउंडरी जबरन तोड़ने का वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल। पीड़ित शोभनाथ यादव ने लगाया प्रशासन पर ज़्यादती का आरोप। दो दिन पूर्व मामंले का समझौता कराने पहुंचे सीओ रानीगंज से हुई थी नोकझोंक।