Surprise Me!

हाईप्रोफाइल कंचू राजा कांड में हुआ बड़ा खुलासा

2021-02-14 20 Dailymotion

हाईप्रोफाइल कंचू राजा कांड में हुआ बड़ा खुलासा<br />#Highprofile #Kanchu raja mamle me #Bada khulasa <br />ललितपुर जनपद का हाई प्रोफाइल कंचू राजा मर्डर कांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए हत्या में पकड़े गए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में किया। गौरतलब है कि गत 1 फरवरी को कंचुराजा का धारदार हथियारों से किया हुआ रक्त रंजित शव उसके ही घर से बरामद किया गया था। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि इस मामले का वादी मृतक का भतीजा और भाई ही उसके हत्यारे निकले। मृतक के भतीजे बुध सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि हत्या आरोपियों ने हत्या को नकारते हुए किसी कैलाश नामक व्यक्ति पर लगाया हत्या करने का आरोप लगाया है।

Buy Now on CodeCanyon