Surprise Me!

दम्पत्ति के चेहरे पर आई मायूसी खुशी में बदली, खोया बैग मिला वापस

2021-02-14 9 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना तारुन के चौकी रामपुर भगन में चेहरे पर आई मायूसी खुशियों में बदली आभूषण व कपड़ो से भरा बैग मिला वापस तारुन पुलिस ने बैग को खोजकर दम्पत्ति को सौंपा,बाइक से मायके भीटी से ससुराल बीकापुर के नदरौली जा रही महिला का आभूषण और कपड़ो से भरा बैग तारु न रामपुर भगण के बीच रास्ते में कहीं गिर गया रामपुरभगन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने ढूढ कर किया वापस.... अपना सामान वापस पाकर खिल उठा पीड़िता का चेहरा।पीड़ित महिला ने तारु न पुलिस को धन्यवाद बोला।</p>

Buy Now on CodeCanyon