<p>अयोध्या जिले की चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग से अंडा, मांस,मदिरा पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार से मिलकर सहयोग की अपील किया,परमहंस ने बताया कि हमारे कार्यों के लिए कटियार जी पहले भी सहयोग करते रहे है।डी एम् व कमिश्नर से बात करके 14कोसी परिक्रमा क्षेत्र से अंडा,मांस,मदिरा पर प्रतिबन्ध लगाने में सहयोग का आश्वासन कटियार की तरफ से मिला है।मीडिया से रूबरू विनय कटियार बोले अयोध्या मठ,मन्दिरों के कुछ महंत भी मांस मदिरा के सेवन से अछूते नहीं है,अयोध्या की स्वच्छता हेतु 14कोसी परिक्रमा क्षेत्र के बाहर बिक्री हो इसके लिए परमहंस की मांग का समर्थन करते हैं।</p>