अधिवक्ता मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल<br />#Advocates ke sath hue ghatna ko lekar #Adhivakta hadtal par <br />महोबा में एक दिन पूर्व अधिवक्ता मुकेश पाठक की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है । अधिवक्ता की आत्महत्या से आहत बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार के बाद 2 मिनिट का मौन रखकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।अधिवक्ता समिति ने मुकेश पाठक आत्महत्या कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग है। तो वही पीड़ित परिवार सुरक्षा के साथ 50 लाख मुआवजा ,शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ महोबा एसपी ,सीओ को भी मामले में अभियुक्त बनाने मांग की है।