Surprise Me!

ब्रोशर "हम लौटेंगे नन्हे पांव- अपनी मिट्टी अपने गांव" का विमोचन

2021-02-15 16 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिला पर्यटन एवं संवर्धन परिषद शाजापुर द्वारा पर्यटको को शाजापुर के भम्रण के लिए आकर्षित करने के उददेश्य से तैयार किए गए ब्रोशर "हम लौटेंगे नन्हे पांव- अपनी मिट्टी अपने गांव" का अतिथियों ने विमोचन किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग भी उपस्थित थी। ब्रोशर में जिले के सांस्कृति, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक चेतना के केन्द्र प्रसिद्ध मंदिर किले, उद्यान, मकबरे, दरगाह आदि का उल्लेख किया गया है। साथ ही जिला पर्यटन एवं संवर्धन परिषद द्वारा की जाने वाली अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी गई है।  </p>

Buy Now on CodeCanyon