Surprise Me!

शामली: बेटे ने ही कर दिया बाप का कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2021-02-16 4 Dailymotion

<p>शामली पुलिस ने मुंडेट कला के किसान की हत्या का 12 घंटे से ही पहले खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून से सने कपड़े से बरामद कर लिए हैं। एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि मुंडेट कला गांव में खेत में किसान का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था तथा इस मामले के खुलासे के लिए अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच में पाया गया कि मृतक अपनी पुत्रवधू के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था और इसको लेकर पुत्र की भी उससे कहासुनी हुई थी। इसी से गुस्साए पुत्र ने भाड़े के हत्यारों को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले और साजिश रचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके पास से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार और उनके खून से सने कपड़े भी बरामद करते हुए पुलिस ने 12 घंटे से पहले ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon