Surprise Me!

शाहजहांपुर: टेंपू की आमने सामने टक्कर से एक दर्जन घायल, दो की हालत गंभीर

2021-02-16 4 Dailymotion

<p>जलालाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर बारह पत्थर के निकट ककरा की पुलिया के सामने जलालाबाद की तरफ से जा रहे टैंपू ने तांगे को ओवरटेक करके सामने से आ रहे ऑटो के मारी जोरदार टक्कर। जबरदस्त टक्कर से वाहन हुए चकनाचूर ।जबरदस्त टक्कर से टैंपू में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।एक दर्जन लोगों के चोट लगी हैं ।जिसमें आधा दर्जन घायलों को सूचना पर सीएससी अस्पताल जलालाबाद प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें झलक पुत्री वीरपाल निवासी ग्राम कुदरसी थाना कलान, गरीबू 55 साल निवासी पट्टी कांट ,अमित पुत्र सर्वेश शेरपुर कुरिया थाना मिर्जापुर ,जेपी पुत्र श्याम सिंह निवासी शेरपुर कोरिया थाना मिर्जापुर, पंकजi ड्राइवर ,राजेश घायल हुए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जाती है गंभीर रूप से घायल अमित व गरीब को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों ने बताया की महेश टेंपो मालिक व ड्राइवर पंकज ने याकूबपुर तिराहे पर जम कर दारु पी फिर शराब के नशे में सवारियां भर के अनियंत्रित तरीके से काठ की ओर जा रहे थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon