Surprise Me!

Basant Panchami: मथुरा में 45 दिन तक बिखरेंगे आस्था के रंग, देखें होली की धूम

2021-02-16 43 Dailymotion

वसंत पंचमी पर मंगलवार को होली का डांढ़ा गढ़ने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के ब्रज में 40 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. विश्वप्रसिद्ध लठामार होली का डांढ़ा झंडा पूजन के साथ गढ़ेगा. इस अवसर पर बरसाना स्थित लाडलीजी के महल (राधारानी मंदिर) को वसंती रंग में रंगा जाएगा. वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी भक्तों संग होली खेलेंगे. आस्था के इस दिव्य रंग में सराबोर होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से हजारों भक्त ठाकुरजी के दर्शन करने मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे. <br />#Mathura #Holi #Uttarpradeshnews

Buy Now on CodeCanyon