इस वजह से सपाईयों ने डीएम- एसपी से की कार्यवाही की मांग<br />#Is wajah se #Sapa karyakartao ne #Dm aur sp se ki guhar <br />महोबा में सपा के नगर अध्यक्ष और उनके भाई पर जानलेवा हमला हुआ है । नगर अध्यक्ष ने घटना की शिकायत शहर कोतवाली में दी है लेकिन कार्रवाई न होने से नाराज सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सपा नगर अध्यक्ष के ऊपर हुए हमले पर नाराजगी जताते हुए डीएम और एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । मामला महोबा शहर कोतवाली के सब्जी मंडी इलाके का है ।