महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं<br />#mahila ayog ne suni #mahilao ki samasya <br />जनपद मुज़फ्फरनगर में कचहरी परिसर स्तिथ लोकवाणी सभाकक्ष में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंवदा तोमर ने घरेलू हिंसा से पीड़ित दर्जनों से ज्यादा महिलाओ की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना, इस दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकिन, महिला थानाध्यक्ष निधि चौधरी, समाजसेविका बिना शर्मा व महिला हेल्पलाइन 1090 जिला प्रभारी व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। आज घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं ने अपनी सभी समस्याओं को महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंवदा तोमर बताया, इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने समस्त महिलाओ की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना, इस दौरान महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंवदा तोमर ने बताया कि आज यहां शासन के निर्देश पर में घरेलू हिंसा से पीडिट महिलाओ की समस्या सुन रही है, आज यहां अभी तक 8 समस्याएं मैंने सुनी है।