Surprise Me!

सत्संगी और सहकर्मी व्यक्ति को ही मिलती है समृद्धि और शांति पंडित गोविंद जाने

2021-02-17 13 Dailymotion

<p>शाजापुर। गुलाना तहसील क्षेत्र के ग्राम पिंदोनिया में मालवा माटी के संत गोविंद जाने द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है । कथा के दौरान उन्होंने बताया कि शांति और समृद्धि एक साथ उसी व्यक्ति को मिलती हैं। जो सत्संगी और सहकर्मी होता है । सदमार्ग को अपनाकर जो इंसान सत्कर्म करते हुए ईश्वर की सच्चे मन से तपस्या करता है। उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं ।उन्होंने कहा कि संसार में धनवान तो ऐसे हैं । जो कि बहुत दिन होने के बाद भी चरित्र और ईमान की कमी से कंगाल हैं । लेकिन अच्छे चरित्र एवं मजबूत ईमान की दौलत वाले निर्धन प्राणी को स्वयं भगवान धनवान मानते हैं । भागवत कथा में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और पंडित जाने के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon