Surprise Me!

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर करोड़ो रुपयो से भरा बैग लावारिस हालत में मिला, GRP, IT टीम कर रही जांच

2021-02-17 2 Dailymotion

<p>कानपुर सेंटल स्टेशन पर एक लावारिस हालत में ब्रीफकेस मिलने हडक़म्प मच गया, GRP ने ब्रीफकेस को खोला तो उसमें 1 करोड़ 40 लाख की नकदी मिलने की बात सामने आई है। GRP प्रभारी का कहना है कि 1.40 करोड़ की नकदी मिलने के मामले में आगे की जांच के लिए इनकमटैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है । आगे की जांच IT करेगा। ये ब्रीफकेस ट्रैन संख्या02562 की पेंट्री कार में मिला है। इतनी बड़ी रकम मिलने से कई बड़े सवाल भी पैदा हो रहे हैं, देखे वीडियो!</p>

Buy Now on CodeCanyon