Surprise Me!

एस्कॉर्ट एजेंसियां के आड़ में चल रहा है यह अवैध धंधा, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

2021-02-17 30 Dailymotion

एस्कॉर्ट एजेंसियां के आड़ में चल रहा है यह अवैध धंधा, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश<br />#Police ne #Avaidh dhandhe ka #Kiya pardafash <br />जहां डिजीटल तकनीक के सहारे लोग तरक्की के नए रास्ते तलाशने में जूटे है, वहीं नोएडा में डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल कर एस्कॉर्ट एजेंसियां के आड़ में देह व्यापार का झांसा देकर पहले ग्राहको फंसाया जाता और फिर उन्हे लूट लिया जाता है। नोएडा की कोतवाली 24 पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश कर गैंग की महिला सरगना और 4 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटे हुये रुपये,कार, मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़ी गैंग की सरगना रोशनी जोकि मूल रूप से आसाम की रहने वाली है तथा दिल्ली मे रह रही है।

Buy Now on CodeCanyon