Surprise Me!

तीर्थ तात्रियो से भरी बस में लगी आग, सभी सवारियां सुरक्षित

2021-02-17 0 Dailymotion

<p>प्रयागराज के फ़ूलपुर तहसील के पास स्थित आरओबी पर बुधवार को हंड़िया से सिकंदरा रौजा दर्शन करने जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई स्कूल बस देख फ़ूलपुर की जनता टूट पड़ी परन्तु बस में सभी बीस यात्री व्यस्क थे सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई सूचना मिलते ही क प्रयागराज के फ़ूलपुर तहसील के पास स्थित आरओबी पर बुधवार को हंड़िया से सिकंदरा रौजा दर्शन करने जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई स्कूल बस देख फ़ूलपुर की जनता टूट पड़ी परन्तु बस में सभी बीस यात्री व्यस्क थे सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई सूचना मिलते ही कोतवाल राजकिशोर अपने थाने के समस्त स्टॉप के साथ मौके पर दमकल सहित पहुचे। सौभाग्य था कि जान माल की क्षति नही हुई वरना हृदय विदारक हादसा से इनकार नही किया जा सकता था। इस बीच पुलिस ने आरओबी पर दोनों ओर की ट्रैफिक रोककर पूरी ताकत से पानी का बौछार मारा गया तब जाकर आग शांत हुई। इस कार्यवाही पर मौजूद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon