Surprise Me!

एक लाख 98 हजार रूपये से अधिक की राजस्व वसूली

2021-02-17 28 Dailymotion

<p>शाजापुर, 17 फरवरी 2021/ तहसीलदार शाजापुर द्वारा शिविर लगाकर एक लाख 98 हजार 974 रूपये डायवर्सन एवं भू- राजस्व के रूप में वसूल किए। जिले में बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में आज प्रथम दिवस उप तहसील मक्सी क्षेत्र से एक लाख 20 हजार रूपये एवं शाजापुर तहसील से 78974 रूपये इस प्रकार कुल एक लाख 98 हजार 974 रूपये की राजस्व वसूली हुई है। तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए तहसील एवं टप्पा कार्यालय में प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रति सोमवार एवं गुरूवार को पटवारियों को अपने हल्का मुख्यालय पर रहने के आदेश दिए है। पटवारियों को वसूली के लिए बकायादारो को नोटिस तामिल कराने के लिए दिए जाते है। तहसीलदार ने सभी बकायादारो एवं डायवर्सन धारको से अपील की है कि शिविरों में भूमि परिवर्तन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त करें और असुविधाओं से बचे। बकाया एवं डायवर्सन शुल्‍क नहीं जमा करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बकाया राशि जमा कराने वालो को तहसीलदार ने धन्यवाद भी दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon