Surprise Me!

मंडी में हो रही प्याज की बंपर आवक, रात से ही लग रही उपज से लदे वाहनों की कतार

2021-02-18 31 Dailymotion

<p>शाजापुर। शहर की थोक फल सब्जी मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है स्थिति यह है कि रात को ही उपर से लगे वाहनों की कतार मंडी के आसपास लग जाती है जो काफी लंबी रहती है जिले में 8 हजार से 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की उपज की जाती है वर्तमान में नासिक किस्म की प्याज मंडी ओं में बिक्री के लिए आ रही है बुधवार को शाहजहांपुर की मंडी में प्याज की 8000 कुंटल से ज्यादा आवक रही इसके दाम 10 रुपये से लेकर 37 रुपये किलो तक रहे प्याज के यह दाम काफी अच्छे हैं और पिछले भाव से करीब 10 रुपये ज्यादा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon