Surprise Me!

कोयला गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार

2021-02-18 2 Dailymotion

<p>अयोध्या: पुलिस ने कोयला गैंग का किया पर्दाफाश। नकली कोयला ट्रकों में भरकर भेजने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार।तीन राजस्थान के एक बस्ती का रहने वाला। राजस्थान नंबर की 22 चक्का ट्रेलर एक सफारी गाड़ी, 80 हज़ार रुपये नगद बरामद। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने हाईवे से की गिरफ्तारी। कोयला व्यवसाई की डिमांड पर आने वाले कोयले को रास्ते में ही रोक कर ट्रक ड्राइवर की मदद से आधा कोयला उतार कर लोहे के वेस्टिज माल को कोयले में मिलाकर ट्रक में भर देते थे शातिर। कोयला गैंग के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा।गिरफ्तार आरोपियों में हबीब उर्फ गुड्डु खान पुत्र समीउल्ला निवासी जनता धर्मकांटा थाना छावनी जनपद बस्ती, बनवारी लाल पुत्र कजोड़मल निवासी अजमेरी थाना अजीतगढ़ जनपद सीकर राजस्थान, बनवारी पुत्र करुआ निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान,रामनरेश पुत्र करुआ निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान शामिल।</p>

Buy Now on CodeCanyon