Surprise Me!

आम आदमी पार्टी की वार्ड संवाद यात्रा, वार्ड नम्बर 6, 7 ओर 8 में सम्पन्न हुई

2021-02-18 29 Dailymotion

<p>शाजापुर। आम आदमी पार्टी ने वार्ड संवाद यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17 फरवरी को रात 7 से 9 बजे तक वार्ड संवाद यात्रा की। यात्रा वार्ड नम्बर 06, 07 और 08 में जगह जगह नुक्कड़ सभाओं के रूप में कई गयी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने रहवासियों को बीजेपी के भ्रष्टाचार के बारे में बताया साथ ही बताया कि यदी कांग्रेस को वोट दिया तो वह भी भ्रष्टाचार करते हुवे अपना वोट बेच कर बीजेपी में शामिल हो जाएगी। आपने कई सालों से बीजेपी और कांग्रेस को जिताया है। दोनों ही पार्टियो के पार्षदों ने खूब भ्रष्टाचार किये और अपने घर भरे है। एक बार हमें भी मौका देकर देखे, हमारी सरकार दिल्ली की तर्ज पर जनहित में काम करेगी। वार्ड संवाद यात्रा में आम आदमी पार्टी की श्रीमती निर्मला सेंगर महिला जिला अध्यक्ष, जीया लाला संघठन सचिव, राजेश सिसनोरिया जिला मीडिया प्रभारी, वकील खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, अनिल कदम अजा मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon