Surprise Me!

पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना करते हुये 5000 रुपये का दिया गया पुरस्कार

2021-02-18 1 Dailymotion

<p>शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा जनपद के थानों कार्यालयों के किये जा रहे वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज पुलिस कार्यालय की शाखा डीसाआरबी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सर्वप्रथम शाखा के अभिलेखों का अवलोकन किया गया एवं रखरखाव व स्वच्छता उच्चकोटि की पायी गयी, शाखा में तैनात अधिकारी व कर्मचारी गण द्वारा किये गये कार्यों 05 एवं 10 वर्षीय अपराधियों , घुमन्तु जातियों के अपराधियों , बाइकर्स लुटेरे गैंग को समय से सूची बद्ध कराकर सत्यापन कराने , जनपद के संगठित अपराधियों माफियाओं का गैंग पंजीकरण को सूची बद्ध कराने एवं थाना पुलिस द्वारा बरामद किये गये वाहनों को इंजन न0 व चेचिस न0 से ट्रेस कर रजिस्ट्रेसन प्राप्त कर सम्बन्धित को अवगत कराकर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही की जिसमे पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना करते हुये 5000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon