Surprise Me!

Coronil Tablet : बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी रहे मौजूद

2021-02-19 62 Dailymotion

योग गुरु रामदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस की दवा लॉन्च की है. रामदेव की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. रामदेव ने कहा है कि पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट से अब कोविड का इलाज होगा. उन्होंने दावा किया कि आयुष मंत्रालय ने करोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने पतंजलि की इस दवा के रिसर्च पेपर्स भी जारी किए. <br />#coroniltabletpatanjali #coroniltablet #BabaRamdev

Buy Now on CodeCanyon