Surprise Me!

6 साल बाद भी नहीं बन पाया फायर स्टेशन

2021-02-19 5 Dailymotion

6 साल बाद भी नहीं बन पाया फायर स्टेशन<br /># 6saal baad bhi #Nahi bana #Fire ststion<br />गाजीपुर के सैदपुर तहसील के नसीरपुर गांव में पिछली सरकार ने जॉब फायर स्टेशन के निर्माण के लिए बजट की सौगात दिया सब लोगों को यह उम्मीद जग गई थी कि अब उनके इलाके में लोग आगलगी की घटना का शिकार नहीं होंगे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया लोगों की उम्मीद टूटने लगा और मौजूदा समय में 497 लाख की लागत से बनने वाला फायर स्टेशन आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। और लोग लगातार अगलगी की घटना का शिकार होकर अपना सब कुछ लुटाने पर मजबूर है। इसी को देखते हुए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को इसके निर्माण केे संबंध में पत्र सौंपा है।<br />

Buy Now on CodeCanyon