Surprise Me!

जमापूंजी को दीमकों ने किया स्वाहा! ट्रंक में छिपाकर रखी थी गाढ़ी कमाई, 5 लाख रुपए खा गए दीमक

2021-02-19 0 Dailymotion

आंध्र प्रदेश में एक कारोबारी अपने जीवन की गाढ़ी कमाई बैंक में रखने की बजाय घर में एक ट्रंक में छिपाकर रखा था लेकिन इस पैसे पर चोरों की नहीं बल्कि दीमक की नजर पड़ गई। कुछ ही महीनों में दीमक ने नोटों को खाकर रुपयों के बंडल में बड़े-बड़े छेद कर दिए। अब ये नोट रद्दी में बदल गए हैं। बता दें, कारोबारी ने 500 और 300 रुपए के नोटों का बंडल बनाकर ट्रंक में छिपाया था।<br />#बिजिली _जमालय्या<br />

Buy Now on CodeCanyon