Surprise Me!

बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल के अंदर दिनदहाड़े असलहा लगाकर शिक्षिका से चेन छीनकर फरार

2021-02-19 4 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना तारुन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय समदा की प्रधानाध्यापिका मायावती से दिनदहाड़े हुई छिनैती, बाइक सवार तीन लुटेरों ने शिक्षिका को तमंचा लगाकर गले की चेन छीनने की खबर, सुबह विद्यालय पहुंचने पर शिक्षिका के साथ घटी घटना।शिक्षिका मायावती ने बताया कि जैसे ही स्कूटी विद्यालय में खड़ी किया वैसे ही स्कूल में घुस कर 03 लुटेरे जो बाइक सवार थे गर्दन पकड़ कर कट्टा लगाकर मेरे गले का चेन छीन लिया। उस समय स्कूल में कुछ लोग ही थे। अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिका के कनपटी पर कट्टा नहीं लगाया गया था एक ही व्यक्ति ने चयन छीनी थी दो लोग खड़े थे। जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा थाना अध्यक्ष तारों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon