विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर वित्त लेखा अधिकारी को पकड़ा<br />#Bijilence team ne #Riswat lete #Range hatho pakda <br />हमीरपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक रिश्वतखोर वित्त लेखा अधिकारी का रिश्वत लेते हुए भंडाफोड़ हुआ है, 2 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापक से ग्रेजुएटी निकालने के नाम पर लेखा अधिकारी 2 वर्षों से पच्चीस हजार रुपए रिश्वत मांग कर रहा था, रिश्वत मांगने की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने लेखा अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रंगे हाथों 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया, रिश्वतखोर लेखा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने सदर कोतवाली में बंद कराया है।