Uttarakhand में Chamoli के Rishiganga में बनी Lake तक ITBP की टीम पहुंची गई है। शुक्रवार को जवानों ने झील से मलबा हटाकर रास्ता बनाया।<br />झील के पास मलबा और गाद होने से दलदल बन गई है। जवानों ने पेड़ की टहनी पर खड़े होकर मलबा हटाया, जिससे पानी की निकासी हो सके।<br />झील की चौड़ाई करीब 200-250 मीटर है, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं है। वहीं, आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।<br />साथ ही तपोवन और रैणी में रेस्क्यू में मुस्तैद जवानों का मनोबल बढ़ाया।