पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार<br />#Police muthbhed me #5 shatir badmash #Giraftar <br />गत 5 फरवरी की शाम करीब 6 बजे कैराना कोतवाली पर बिजेंद्र निवासी मोखरा रोहतक हरियाणा द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 4 फरवरी की रात वह ऋषिकेश में अपने ट्रक से सामान खाली कर वापस पानीपत लौट रहा था। जैसे ही वह कैराना बाईपास पर पहुंचा। तभी पीछे से आई एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाडी सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसका ट्रक रोक लिया था तथा उसके साथ मौजूद दूसरे ड्राइवर करण सिंह को बंधक बनाकर कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला के जंगल में छोड़कर ट्रक लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने ट्रक चालक की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया था।