एक बार फिर से India के कई राज्यों में Coronavirus के मामले बढ़ने लगे हैं, जो चिंता की बात है। भले ही Corona Vaccine देश में आ चुकी है,लेकिन इसके बाद भी Covid के बढ़ते मामले इस बात की ओर साफ इशारा करते हैं कि सिर्फ Vaccination ही Corona के खात्मे का तरीका नहीं है बल्कि कोरोना के प्रति Awareness और सावधानी से ही इस महामारी को हराया जा सकता है।
