Surprise Me!

ओवैसी से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने दिया यह संकेत

2021-02-21 19 Dailymotion

ओवैसी से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने दिया यह संकेत<br />#Owaisis se mulakat ke baad #Shivpal ka bayan<br />आजमगढ़। पूर्वांचल की सियासी गर्मी शनिवार की रात उस समय बढ़ गयी जब एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत माहुली के आवास पर आयोजित वैवाहिक समारोह मेे प्रसपा मुखिया शिवपाल पहुंचे और एआईएमआईएम चीफ ओवैसी से 2022 चुनाव को लेकर घंटों तक गुफ्तगू की। इस दौरान ओवैसी ने खुद को मीडिया से दूर रखा लेकिन शिवपाल ने साफ संकेत दिये कि उनकी पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल हो सकती है। यहीं नहीं उन्होंने अखिलेश यादव के सामने भी गठबंधन का विकल्प खुला रखा लेकिन प्रसपा के सपा में विलय की संभावनाओं से पूूरी तरह इनकार कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon