Surprise Me!

अराजकतत्वोें ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

2021-02-21 38 Dailymotion

अराजकतत्वोें ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा<br />#Arajaktatvo ne #Ambedkar ki murti todi #Gramino me gussa <br />आजमगढ़ कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नरायनपुर गांव में स्थापित डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी होेने पर एसडीएम सगड़ी, तहसीलदार, सीओ, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया तथा प्रधान की मदद से प्रतिमा की मरम्मत करायी।

Buy Now on CodeCanyon