Surprise Me!

श्री 1008 नर्मदानंद बाप जी के शाजापुर, आगमन पर भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत-सम्मान किया गया

2021-02-21 5 Dailymotion

<p>श्री 1008 नर्मदानंद बाप जी के 16 महीनों में 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा करने के पश्चात जब वह शाजापुर आए तो उनके स्वागत में रविवार को शहर भर के मार्गों से बैंड बाजो के साथ शानदार शोभायात्रा निकाली गई। बाप जी की शोभायात्रा जिस मार्ग से भी गुजरी वहां पुष्प वर्षा कर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। शोभा यात्रा सुबह 11:00 बजे राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण से बाप जी द्वारा मां राजेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई यह शोभायात्रा बस स्टैंड से होती हुई काछी बाड़ा मगरिया सोमवारी बाजार छोटा चौक बड़ा चौक नई सड़क काशीनगर होती हुई मल्हार गार्डन पहुंची जहां श्री श्री 1008 नर्मदा नंद बाबूजी के प्रवचन हुए उसके बाद दूरस्थ क्षेत्रों से आए भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की जहां से भी शोभायात्रा निकली सड़कें फूलों से पटी हुई थी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा मंच बनाकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया पूरा शहर धर्म में हो गया था। </p>

Buy Now on CodeCanyon