तेजी से हो रहे शहरीकरण और बेहतरीन आवासों के लिए बढ़ी मांग <br />#Tejisehorahasahrikaran #Awash #badhimang #Anchor #Ziva #Panasonic <br />बढ़ती मांग और खूबसूरती को लेकर लोगों के लगाव की वजह से, लखनऊ के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में हालिया वर्षों में शानदार गुणवतता के बिजली बचाने वाले इलेक्ट्रिकल उत्पादों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में एक बेहतरीन प्रॉडक्ट शामिल किया है। जीवा आधुनिक तकनीक, लंबे समय तक चलने की विशेषता और आकर्षक डिजाइन के अनूठे मिश्रण का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस सीरीज के निर्माता आधुनिक उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकता को देखकर काफी उत्साहित हैं, जो अपने घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए श्रेणी में सर्वोत्तम उत्पाद चाहते हैं।