Surprise Me!

शाजापुर में मक्सी के पास एक खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, दो घायल

2021-02-22 39 Dailymotion

<p>शाजापुर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सोमवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि जिला शाजापुर के थाना मक्सी के अंतर्गत ग्राम रोजवास के पास कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमे 02 व्यक्ति घायल है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.05 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक जगदीश चंद्र वर्मा और पायलेट दिनेश पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि कार चालक ने खड़े ट्रक टक्कर मारी थी जिसमे 02 व्यक्ति घायल थे उन्हें उपचार हेतु डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon