Surprise Me!

पति-पत्नी और प्रेमिका के विवाद, पति की प्रेमिका ने पत्नी को मारी ब्लेड, कटी हाथ की नस

2021-02-22 17 Dailymotion

<p>उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरदीप नगर में दो महिलाओ के आपस मे मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें फरियादी महिला का आरोप लगाते हुए कहना है कि मेरे पति किसी ओर दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था जिसकी शिकायत मेने महिला थाना, एसपी आफिस, व नीलगंगा थाना पर भी की थी लेकिन पुलिस ने मुझ से प्रूफ लाने की बात कही। इसी चलते जिस महिला से मेरे पति के अवैध सम्बध है, जब में उसके पास बातचित करने गयी तो उसने ओर उसकी बेटी ने मिलकर मुझ पर ब्लेड से हमला करके घायल कर दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon