Surprise Me!

Shabnam Hanging Case: क्या 7 लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम की नहीं होगी फांसी ?

2021-02-22 150 Dailymotion

Shabnam Case: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी (BAWAN KHERI) में 13 साल पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम (Shabnam) और उसके प्रेमी सलीम (Saleem) को फांदी दी जाएगी. हालांकि अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि दोनों को फांसी कब दी जाएगी. इस बीच 2019 से रामपुर जेल में बंद शबनम ने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर दी है.

Buy Now on CodeCanyon