Surprise Me!

नवाबी शोक में हुई थी छोटे ठाकुर की हत्या

2021-02-22 5 Dailymotion

<p>उज्जैन: 7 दिन पूर्व नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई कृष्णापाल सिंह की हत्या का खुलासा आज पुलिस ने प्रेसवार्ता कर किया। हत्या का प्रमुख कारण मृतक कृष्णपाल द्वारा आरोपी आयुष के साथ जबरदस्ती अनैतिक संबंध बनाना सामने आया है। पुलिस ने 7 दिन की मेहनत के बाद आरोपी को मंदसौर बस स्टेंड से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मृतक के साथ उधार पैसे का लेनदेन था जिसको लेकर मृतक ने बात करने के बहाने आरोपी को घटनास्थल पर बुलाया था । जब आरोपी आयुष मृतक कृष्णपाल के साथ उस घर मे गया तब कृष्णपाल ने चाकू की नोक पर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की साथ ही वीडियो भी बनाने लगा हड़बड़ा कर आयुष ने कृष्पाल पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया घायल अवस्था मे भी कृष्णपाल आयुष पर हमला कर रहा था जिससे डर कर आयुष ने लगातार कृष्णपाल कर 16 वार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई।  घटना के बाद आयुष अपने घर आया वहां से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जा रही है बाइट- एडी एस पी अमरेंद्र सिंह</p>

Buy Now on CodeCanyon