Surprise Me!

Remembering Chandra Shekhar Azad: चंद्र शेखर आजाद का आज 89वां शहादत दिवस, देश कर रहा याद

2021-02-22 14 Dailymotion

देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद का आज 89वां शहादत दिवस है आजादी के संग्राम में चंद्रशेखर आज़ाद की अपनी अहम भूमिका थी। आजाद का नाम सुनते ही सबसे पहले मूंछों पर ताव देते हुए उनकी रौबदार तस्‍वीर जेहन में उभर आती है उन्‍होंने इसी अंदाज में अपना जीवन जिया और राष्‍ट्र के नाम खुद को कुर्बान कर दिया। हम आपको यहां आजाद के कुछ चुनिंदा और याद रखे जाने वाले वचन बता रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon