Surprise Me!

Kolkata में पानी के अंदर चलेगी Metro Train, Piyush Goyal ने ट्वीट किया वीडियो

2021-02-22 7 Dailymotion

भारत में पानी के अंदर जल्द ही मेट्रो ट्रेन चलती (Underwater Metro) दिखाई देगी. इसकी शुरुआत कोलकाता (Kolkata) में हुगली नदी (Hooghly river) के नीचे होगी. नदी के भीतर 520 मीटर लंबी और करीब 30 फुट गहरी सुरंग के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है. मेट्रो को यह सुरंग पार करने में कुल 60 सेकेंड का वक्त लगेगा.

Buy Now on CodeCanyon