Surprise Me!

आरा मशीनों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, बोलाई स्थित तीन आरा मशीनों को किया सील

2021-02-24 32 Dailymotion

<p>शाजापुर। बोलाई में आरा मशीनों पर मंगलवार को प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 आरा मशीनों को सील करके जप्त किया गया। कार्रवाई के लिये वन विभाग द्वारा टीम गठित की गई थी।हालांकि क्षेत्र में अब भी कई आरा मशीनों पर मनमानी जारी है। मंगलवार को शाजापुर डीएफओ बी एस बघेल के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई की गई। जिसमें तीन आरा मशीन संचालन अवैध पाए जाने पर उप वन मंडल अधिकारी अंकित जाधव एवं रुचिका तिवारी वन परीक्षेत्र अधिकारी शाजापुर और शुजालपुर के साथ संयुक्त टीम रेंज आगर रेंज शाजापुर शुजालपुर के साथ राजस्व विभाग  गुलाना तहसीलदार  राजाराम करजरे की संयुक्त टीम द्वारा उक्त तीनों अवैध आरा मशीनों की जब्ती कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वही  आरा मशीनों पर  कई  तरह की अवैध  लकड़िया  कटी हुई  रखी थी उनकी भी  जांच  करके कार्रवाई की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon