इस वजह से ऑटो चालकों ने की हड़ताल, किया विरोध प्रदर्शन<br />#Is wajah se #Auto chalko ki hadtal <br />पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर महोबा में सैकड़ों ऑटो चालकों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों की हड़ताल पर चले जाने से आवागवन ठप हो गया है । हड़ताल के कारण दूरदराज से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । चालको ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुँच प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें वापस लेने की मांग की है।