Surprise Me!

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में विद्यालय की होनहार छात्राओं का किया सम्मान

2021-02-25 49 Dailymotion

<p>शाजापुर। उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में गुरुवार को कु रानी नायक ने ओपन स्टेट वेटलिफ्टिंग में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने व कु प्रगति पटवा ने SGFI में कूडो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा दोनों छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।नवीन हाल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 9th व 10th के लगभग 250 छात्रों के मध्य इन दोनों छात्राओं की पढ़ाई के साथ साथ अपने अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की जिद व समन्वय को सभी छात्रों के मध्य रखने व सभी छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य श्री अवस्थी जी द्वारा 1000 रुपये का नगद पुरुष्कार भी देने की घोषणा की गई व विधार्थीओ से अपेक्षा की गई कि आप सर्वांगीण विकास के ध्येय को लेकर आगे बड़े ताकि पढ़ाई के साथ साथ अच्छे नागरिक बन देश व समाज हित हेतु कार्य कर सके।कार्यक्रम के सूत्रधार व संचालन श्री आशीष जोशी व आभार श्री कमलेश जी नागर ने माना। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon