मेडिकल सेवाओं की बदहाली आई सामने<br />#Medical sevao ki #laparwahi #aai samne <br />बिजनौर जनता को मेडिकल की सुविधा के नाम पर नगर पालिका द्वारा गुमराह किया जा रहा है। पिछले साल नगर पालिका में मरीजों के लिए आई एंबुलेंस 1 साल से नगर पालिका कार्यालय में खड़ी है। इस एंबुलेंस को अभी तक चलाया नहीं गया। जबकि 1 साल से खड़ी एंबुलेंस कबाड़ में तब्दील होने को तैयार है। इस लापरवाही को लेकर स्योहारा नगर पालिका ईओ का कहना है कि अभी तक इसका किराया निर्धारित नहीं हुआ है। किराया निर्धारित होने के बाद ही एंबुलेंस को सड़क पर उतारा जाएगा।
