Surprise Me!

किसान महापंचायत में नरेश टिकैत ने कही यह बात...

2021-02-25 2 Dailymotion

किसान महापंचायत में नरेश टिकैत ने कही यह बात... <br />#Kisan mahapanchayat #me bole naresh taikait <br />पश्चिम के बाद पूर्वांचल में किसान आनदोलन की चिंगारी उठने लगी है, भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मुण्डेरवा में किसान महापंचायत में पहुंचे, किसान महापंचायत में पूर्वांचल के कई जिलों से हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे, भाकियु के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा की गाजीपुर बार्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, यहां भी अपने परिवार के लोग हैं यहां आ कर अच्छा लग रहा है, धरने से उठ कर हम क्या करेंगे, महापंचायत पूरे भारत में जगह-जगह चल रही है, आसाम और बंगाल में सभा के सवाल पर उन्होंने कहा की हम से चुनाव से कोई मतलब नहीं ये चुनावी सभा नहीं है किसानों की समस्या है, किसानों की समस्या के समाधान की हम बात कर रहे, हमारा कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं रहा सरकार आती रहती है हमने भाजपा को जितना समर्थन दिया।

Buy Now on CodeCanyon