Surprise Me!

पंचायत चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

2021-02-25 18 Dailymotion

पंचायत चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही<br />#Panchayat chunav se pahle #Sarab mafiyao par #Badi karwai <br />जनपद मुज़फ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले थाना सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नकली शराब की तस्करी का कारोबार करने वाले 4 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये अवैध शराब तस्करो के कब्जे से पुलिस ने करोडो रुपये की कीमत का माल बरामद किया गया है पकड़े गए शराब माफियाओं के इस गैंग के 12 सदस्यों को पुलिस पहले भी करोड़ों रुपए के माल के साथ जेल भेज चुकी है गिरोह का सरगना चमन लाल आज पुलिस की गिरफ्त में आया है

Buy Now on CodeCanyon