Surprise Me!

अकोदिया में विश्वकर्मा जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

2021-02-25 1 Dailymotion

<p>शाजापुर। अकोदिया में गुरुवार को सृष्टि के निर्माण करता भगवान विश्वकर्मा का प्रकट दिवस का आयोजन जगह-जगह हुआ। देशभर में इस दिन  जयंती के अवसर पर अकोदिया शनि धाम मंदिर पर  पंडित भगवती प्रसाद जी शर्मा के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न ने कराया गया इस दौरान यज्ञशाला में आहुति के पूजन अर्चन कर आरती के साथ समापन किया गया।  समाज के वरिष्ठ रमेश पहलवान,बंशीलाल जी , भेरूलाल जी पांचाल, महेश विश्वकर्मा, राजेंद्र पांचाल, शिवराज जी ठेकेदार,विष्णु विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा ,मनोहर विश्वकर्मा, जतिंद्र विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा ,संदीप विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा ,मुकेश विश्वकर्मा ,राहुल वविश्वकर्मा ,राजेश विश्वकर्मा, मोहन पांचाल सभी  पूर्णाहुति में शामिल रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon