Surprise Me!

13 सेंटर पर 1304 हेल्थ वर्कर को लगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

2021-02-25 22 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिले में गुरुवार को तेरा सेंटर पर 14 साइड का संचालन किया गया और यहां हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया। सबसे ज्यादा 100 फीसद टीकाकरण सीएचसी मोहनबड़ोदिया सेंटर पर हुआ। इसके अलावा शेष सभी सेंटर पर 80 फीसद से अधिक टीकाकरण हुआ है। वैक्सीनेशन कार्य में शाजापुर जिला शुरूआत से ही बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में दो साइट का संचालन किया गया। जबकि सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर, सीएचसी कालापीपल, सुंदरसी, पोलॉयकलां, मोहनबड़ोदिया और पीएचसी अरनिया कलां, बेरछा, मक्सी, गुलाना, बोलाई, मोहना और दुपाड़ा में एक-एक साइट का संचालन किया गया। इन सेंटरों पर 90 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। कुल 1439 हेल्थ वर्कर को टीका लगना था जिनमे से 1304 हेल्थ वर्कर को दूसरा डोज लगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon