Surprise Me!

लोक निर्माण मंत्री ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात

2021-02-26 26 Dailymotion

उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त लोक निर्माण मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे जहाँ उन्होंने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से मुलाकात की ! बीते 13 फरवरी को अधिवक्ता मुकेश पाठक आत्महत्या कांड को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं तो वही मृतक अधिवक्ता के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा देकर सांत्वना दी है ।<br /><br />महोबा शहर कोतवाली के समद नगर मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता मुकेश पाठक ने भू माफिया और ब्लॉक प्रमुख छत्रपाल यादव की गुंडई और आतंक से तंग आकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी ! दरअसल छत्रपाल यादव के गुर्गों ने मुकेश पाठक के बेटे से 60 लाख की रंगदारी वसूली थी जिसको लेकर मुकेश पाठक बेहद आहत थे ! शहर कोतवाली में 7 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराने के बाद छत्रपाल यादव और उनके गुर्गों ने जान से मारने की धमकी और रेप के फर्जी मुकदमे में फसाने को लेकर एक ऑडियो वायरल किया था ! इस घटना से आहत होकर सीनियर अधिवक्ता मुकेश पाठक ने अपने ही घर में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी ! अधिवक्ता आत्महत्या कांड को लेकर प्रदेश के अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तो वही तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और भूमाफिया को जमींदोज करने को लेकर सीएम योगी से अपील कर रहे हैं! मृतक अधिवक्ता के परिजनों को सांत्वना देते हुए मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा की भूमाफिया छत्रपाल यादव का बड़ा आतंक था सीएम योगी ने बड़े-बड़े भूमाफिया को नेस्तनाबूद कर दिया है कानूनी प्रक्रिया चल रही है आने वाले समय में आपको एक ऐसी कार्यवाही देखने को मिलेगी जो महोबा नहीं बुंदेलखंड क्षेत्र में एक नजीर बनेगी सीएम योगी के कार्यकाल में कोई भी माफिया कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले सकता है।

Buy Now on CodeCanyon