Surprise Me!

नगर पालिका ने विशेष सफाई अभियान में वार्ड 17 मे नागरिको को किया जागरूक

2021-02-27 16 Dailymotion

<p>शाजापुर। शुजालपुर में नगर पालिका परिषद शुजालपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 25 तक एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड 17 मे सफाई अभियान चलाया गया। सर्वेक्षण 2021 में उच्च स्थान पाने के उद्देश्य से नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों के दल के साथ नगर के स्वच्छता प्रेमियों व प्रबुद्धजन साथ मिलकर शुजालपुर शहर को स्वच्छता में बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वच्छता प्रभारी मोहन परमार ने सफाई कर्मियों व नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभियान की विस्तृत रूप से रूप रेखा रखी। इस अवसर पर राधिकेश मेहता, हरिचरण मंगलावत, मांगीलाल लेवे, प्रवीण जोशी, भोजराज परमार, शिवपालसेन आदि ने इस अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर जीवन परमार, श्याम जैन, मोहन जैन, राधेश्याम सोनी, दरोगा गजराज लावरे, मेट संतोष एवं अशोक के साथ ही बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon